जानिए
हाथों में लगी मेहंदी का रंग कैसे होगा गहरा...
मेहंदी के बिना हर खास अवसर अधूरा सा लगता है। गहरे रंग में रची मेहंदी वाले हाथ और भीनी- भीनी महक तीज-त्योहार के माहौल को सुहाना कर देती हैं। आप भी चाहते हैं, सबसे गहरी हो आपके हाथ की मेहंदी, तो पढ़ें यह खास टिप्स .....
1. मेहंदी लगाने से पहले हाथों को अच्छी तरह से
साफ कर नीलगिरी या मेहंदी का तेल जरूर लगाएं। मेंहदी को आप जितना अधिक समय हाथों
में लगाए रख सकते हैं लगाएं रखें, लेकिन कम से कम 3
घंटे तक मेहंदी लगी रहने दें। उसे निकालें नहीं।
2. मेहंदी जब हल्की-हल्की सुख जाएं, तो उस पर नींबू और
शक्कर का मिश्रण लगाएं, ताकि वह सूखने के बाद निकले नहीं।
3. मेहंदी सुखने के बाद जब भी मेहंदी हाथ से निकालें, हाथों
पर पानी न लगनें दें, अर्थात् पानी लगाकर साफ ना करें अन्यथा मेहंदी का रंग गहरा
होने की संभावना कम हो जाएगी।
4. मेहंदी का रंग हल्का होने पर आप इस पर विक्स, बाम या
सरसों का तेल लगा लें। यह सभी चीजें हथेली को गर्माहट देती हैं, जिससे मेहंदी का
रंग धीरे-धीरे गहरा हो जाता है। इसके अलावा मेहंदी पर अचार का तेल भी लगाया जा
सकता हैं।
5. अगर आप चाहते हैं कि मेहंदी अच्छी तरह से रचे, तो उसे
सुखाने की जल्दी कभी न करें। जल्दी सूखने पर मेहंदी जल्दी निकलने भी लगेगी, और
रंग भी नहीं चढ़ सकेगा इसलिए उसे प्राकृतिक तरीके से ही सुखने दें।